“Chief Minister appeared “weak and helpless” and, therefore, unable to act and stem the rot,” claimed Tejashwi Yadav. RJD leader Tejashwi Yadav on Thursday launched a frontal attack on the Nitish Kumar government in Bihar, alleging the involvement of a BJP Minister in illicit liquor trade and claiming that the Chief Minister appeared “weak and helpless”.
बिहार में अवैध शराब की बिक्री को लेकर सियासत बेहद गर्म है. विपक्षी पार्टियां जेडीयू नेताओं और मंत्रियों के संरक्षण में शराब के अवैध कारोबार का आरोप लगाती रही है. अब आरजेडी ने एक मंत्री का नाम लेकर सीधे मुख्यमंत्री पर हमला बोल दिया है. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार के राजस्व मंत्री का पोल खोलने का दावा किया है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश के मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए.
#TejashwiYadav #RJD #NitishKumar